ब्रेकिंग
*बांसगांव में पूर्व चेयरमैन ने बांटा 40 उज्जवला गैस कनेक्श*मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा*बंदोह नाला में मिला सड़ी-गली अवस्था में शव, जांच में जुटी पुलिस*31.5 करोड़ रुपये की लागत से होगा गजपुर-कौड़ीराम मार्ग का चौड़ीकरण*बघराई में भाजपा के विकसित संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन**सभी लोगों को सत्य को आभूषण बनाना चाहिए- आचार्य धीरज कृष्ण शास्त्री*लोनी बॉर्डर पुलिस ने की मानवता की मिसाल पेशबृजमनगंज क्षेत्र पंचायत की बैठक कल।*तीन राज्यों में ऐतिहासिक जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न*ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा-ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा किसान मोर्चा- विनय कुमार सिंहभाजपा ने बूथों पर नए मतदाता जोड़ने का चलाया अभियानदिव्यांग बच्चों का तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न।पत्रकार के बाबा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहरशिव और विष्णु का तत्व एक हैं कवि चंद्र महाराज

उत्तरप्रदेशगोरखपुरमहराजगंज

जालसाज अजीम विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगारों को बनाता था ठगी का शिकार, गिरफ्तार

गोरखपुर।महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के तरकुलवां तिवारी निवासी जालसाज अजीम पुत्र अमीन अपना नाम बदलकर प्रिंस सिंह के नाम से बेरोजगारों को ठगी का शिकार बनाता था जालसाज के विरुद्ध कैंपियरगंज एवं शाहपुर थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओं में पहले से ही केस दर्ज है जालसाजी के मामले में कुछ माह पहले ही जेल से बाहर आया है गुलरिहा पुलिस ने आरोपी अजीम को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि क्षेत्र के तरकुलहां निवासी महफूजुर रहमान भटहट कस्बे में भारत कंप्यूटर के नाम से दुकान चलाते हैं जालसाज अजीम ने बिहार प्रांत के मिलन साह , सुभाष दुबे एवं अजीत राम समेत अन्य बेरोजगारों से ऑनलाइन पैसा भारत कंप्यूटर के खाते में दुबई जाने के लिए हवाई जहाज का टिकट बनवाने के नाम पर मंगवा लिया इसके पश्चात दुकान के संचालक से कहा कि जो लोग पैसा भेजे हैं उनका विदेश जाने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है.ऐसे में उन्हें नगद पैसा वापस कर दीजिए भारत कंप्यूटर के संचालक ने अजीम को टिकट के नाम पर खाते में आने वाले पैसे को नगद वापस कर दिया इधर आरोपी ने बिहार प्रांत के बेरोजगारों को दूसरे के हवाई जहाज टिकट पर कूट रचित तरीके से फर्जी नाम लिखकर दे दिया जब विदेश जाने के लिए बेरोजगार दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे तो , वहां उन्हें टिकट फर्जी बताकर वापस कर दिया गया परेशान होकर बेरोजगार भटहट स्थित भारत कंप्यूटर पर पहुंचे भारत कंप्यूटर के संचालक महफूजुर रहमान को उसके दुकान के नाम पर जालसाजी की जानकारी मिली तो उसने आरोपी अजीम के विरुद्ध गुलरिहां थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया खास बात यह है कि जालसाज अजीम को बिहार प्रांत के ठगी के शिकार हुए बेरोजगार प्रिंस सिंह निवासी शाहपुर थाना के नाम से जानते थे जालसाज ने बेरोजगारों को इसी नाम से आधार कार्ड भी व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा था पुलिस जालसाज की खोज शुरू की तो उसका लोकेशन गुलरिहां थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो में एक महिला मित्र के घर मिला.पुलिस ने छापेमारी कर जालसाज को गिरफ्तार कर लिया जालसाज से पूछताछ के आधार पर हवाई जहाज के टिकट व आधार कार्ड को एडिट करने के आरोप में महराजगंज जनपद के परतावल बाजार में कंप्यूटर की दुकान चलाने वाले गुफरान पुत्र बहाउद्दीन निवासी छातीराम थाना श्यामदेउरवां को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने जालसाज के पास से तीन अदद कूट रचित हवाई यात्रा टिकट की प्रति, दो अदद कूट रचित आधार कार्ड एवं उसके सहयोगी दुकानदार से एक अदद कलर्ड प्रिन्टर, एक अदद सीपीयू बरामद हुआ है जांच में यह भी जानकारी मिली कि उसकी पहली पत्नी बच्चों के साथ तरकुलवां तिवारी में रहती है जबकि वह अन्य महिला के साथ रिलेशनशिप में इधर-उधर ठिकाना बनाकर रहता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!