फरेंदा।भईया फरेन्दा में स्थित महेश स्टडी सेन्टर के मार्गदर्शन में पिछले 8 वर्षो से नवोदयविद्यालय विद्याज्ञान स्कूल ,अटल आवासीय , सैनिक स्कूल में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी चयनित होकर शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इसी क्रम में कल नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हुआ। जिसमें महेश स्टडी सेन्टर के इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सुधीर नाथ चौरसिया, अभिनव यादव, आशमीन निशा, अरबिया फिरदौश ने प्रवेश परीक्षा में सफल होकर ग्रामीण क्षेत्र का नाम रोशन किए है। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र / छात्रा ने साबित कर दिया की परिश्रम और लगन से किसी भी मंजिल को पा सकते है। छात्र एवं छात्राओं ने बताया कि इस परीक्षा कि तैयारी के लिए हम सब कड़ी परिश्रम किये थे तथा इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने में महेश स्टडी सेन्टर का मुख्य योगदान रहा क्योकि इस संस्था के मार्गदर्शन में यह उपलब्धी मिली है। महेश स्टडी सेन्टर के संस्थापक महेश यादव ने बताया कि हमारे छात्र एवं छात्राओं ने कड़ी परिश्रम के बदौलत सफलता प्राप्त किए हैं।कोचिंग की डायरेक्टर नैना यादव ने बताया कि हमारे संस्था के विद्यार्थियों सफलता में उनके अभिभावक का मुख्य योगदान रहा क्योंकि वो अपने पाल्य / पाल्या को नियमित कोचिंग भेजते रहे जिससे उनकी सफलता सुनिश्चित हो सका। हम और हमारे शिक्षकगण इन विद्यार्थियों कि उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है
इन छात्रो की सफलता पर अध्यापक महेश यादव , ओ.पी सिंह,अमरजीत यादव, आदित्य राव, आकाश , आरिफ खान, विनय मौर्या, व ओंकार नाथ चौरसिया, सफी मोहम्मद, अशोक चौरसिया,रविन्द्र नाथ, देवेंद्र यादव, संजय यादव, राजेश यादव, अनिल , रिवांश , सगीर अहमद, संतराम आदि ने बधाई दी।