टैम्पो व आर्टिका कार के भिड़ंत में छात्रा समेत चार घायल,
लक्ष्मीपुर महराजगंज पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के पैसिया ललाइन पेट्रोल पंप के पास फरेंदा से कोल्हुई की तरफ से आ रही टैम्पो व कोल्हुई के तरह से तेज गति से आ रही आर्टिका कार अनियंत्रित होकर भीडंत हो गयी। वहीं आर्टिका चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस चौकी प्रभारी अंकित सिंह व हमराहियों ने घायलों को लक्ष्मीपुर सीएचसी में इलाज हेतु भर्ती कराया। जहां पर घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने चारों घायलों को रेफर कर दिया।
सोमवार को दोपहर में फरेंदा की तरफ से कोल्हुई जा रही टैम्पो पैसिया ललाइन पेट्रोल पम्प के पास सवारी बैठाकर पहुंची ही थी कि सामने से कोल्हुई की तरफ से तेज गति से आ रही आर्टिका कार सामने से भिड़ गयी। टैम्पो में सवार मोहम्मद युनूस (80)वर्ष निवासी पड़रहवा, लोटन सिद्धार्थनगर को काफी चोटें लगी है। जिनके हाथ, पैर व मुंह पर काफी चोटें है।
आईटीएम छात्रा आंचल वर्मा(22) वर्ष पुत्री अशोक वर्मा निवासी कोल्हुई को सिर में काफी चोंट है। जिनको गंभीर देखते हुए चिकित्सक डा.अतुल श्रीवास्तव ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिये। वहीं दो अन्य मरीज जिसमें टैम्पो चालक अब्दुल करीम (25) वर्ष पुत्र टिहुल निवासी थरौली, रामनारायन(60)वर्ष पुत्र तीर्थ निवासी छितरापार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चारों घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।