एम्बुलेंस से आए चार हमलावरों ने बाइक सवार एक युवक को मारपीट कर किया लहुलुहान,
तमकुहीराज, कुशीनगर।
तरया सुजान थानाक्षेत्र के टड़वा चौराहे के समीप एम्बुलेंस से आए चार हमलावरों ने बाइक सवार एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। युवक के चीखने-चिल्लाने पर मौके पर पहुँचे स्थानीय लोगो के हस्तक्षेप के बाद एम्बुलेंस सवार हमलावर मौके से फरार हो गए। आनन फानन में निजी वाहन से घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी तमकुही ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने जिला अस्पताल पडरौना के लिए रेफर कर दिया।
तरया सुजान थानाक्षेत्र के छपरा अहिरौली निवासी आदित्य चौबे 23 सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर पेटीएम कम्पनी के तरफ से फास्टैग लगाने व रिचार्ज करने का कार्य करते है। आरोप है की सोमवार की देर शाम वह टोल प्लाजा से घर वापस आ रहे थे की रास्ते मे टड़वा चौराहे के पास फोरलेंन पर खड़ी एक एम्बुलेंस से सवार आधा दर्जन हमलावरों ने उन पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने पीड़ित युवक को हॉकी व बेल्ट से मारकर अधमरा कर दिया। युवक के शोर मचाने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना देख मौके पर जुटे लोगो ने इलाज के लिये घायल युवक को सीएचसी तमकुही पहुँचाया। जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल पडरौना के लिए रेफर कर दिया। घायल युवक ने मारपीट की घटना में सलेमगढ़ टोल प्लाजा के जीएम व मैनेजर पर साजिश करके टोलकर्मियों से जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सीएचसी तमकुहीराज के चिकित्सक दिग्विजय राय ने बताया की घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद एक्सरे व अन्य जाँच के लिए जिला अस्पताल पडरौना रेफर कर दिया गया है। वही थानाध्यक्ष तरया सुजान कपिलदेव चौधरी का कहना है की मामला संज्ञान में नही है। जाँच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।