उत्साह पूर्वक मनाया गया स्थापना दिवस

गोरखपुर। प्रदेश के जिला सहकारी बैंकों, उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक व नगरीय बैंकों के कर्मचारियों का श्रमिक संगठन कोआपरेटिव बैंक इम्प्लाइज यूनियन उ0प्र0 की स्थापना विश्वकर्मा दिवस पर
किया गया था। सहकारिता के बैकिंग क्षेत्र का यह पहला संगठन है। कर्मचारियों व बैंक के हितों के लिए अनवरत संघर्षरत रहने व अपनी रचनात्मक कार्य प्रणाली के कारण यह संगठन प्रदेश में सहकारी बैंकों के कर्मचारियों का एकमात्र श्रमिक संगठन है।कोआपरेटिव बैंक इग्लाइज यूनियन उ0प्र0 का 51वाँ स्थापना दिवस प्रदेश में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज गोरखपुर यूनिट द्वारा भी बैंक मुख्यालय में कर्मचारियों ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। यूनियन के संस्थापक एम0पी0 सिंह के दीर्घ आयु की कामना की गई व यूनियन के संरक्षकों बी0एन0 चौबे, अवधेश यादव तथा प्रदेश के प्रान्तीय अध्यक्ष व महामंत्री की जय जयकार कर उनका अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर गोरखपुर यूनिट ने अपनी सभा में प्रस्ताव पारित कर संलग्न मांगों को आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता, उ0प्र0 सहित अन्यों को प्रेषित कर शीघ्र निस्तारण की मांग की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बी0एन0 चौबे, अवधेश यादव, अनुराग कुमार सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विवेक कुमार सिंह, सर्वेश कुमार, रवीन्द्र कुमार सिंह, श्रीमती आसमा अंसारी, दुर्गेश त्रिपाठी, श्याम शेर, मनोज कुमार, श्रीमती सरवरी बेगम, श्रीमती इन्दू तिवारी सहित भारी संख्या में यूनियन के सदस्य उपस्थित रहे।