उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
घनगड़ा में पूर्व ग्राम प्रधान सतीश मद्धेशिया ने छठ घाट का कराया रंगाई पुताई एवं सफाई,
यूथ ऑफ धनगड़ा का भी हर साल रहता है विशेष सहयोग
परतावल
महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल के धनगड़ा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ महापर्व को बड़े ही धूमधाम से और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इसको लेकर पूर्व ग्राम प्रधान सतीश मद्धेशिया ने छठ घाट पर पहुंचकर छठ घाट की रंगाई पुताई करवाया एवं महिलाओं एवं बच्चों को बैठने हेतु पांडाल की भी समुचित व्यवस्था किया है। इसके अलावा यूथ आफ धनगड़ा के अध्यक्ष दीपक मधेशिया,कोषाध्यक्ष अविनाश सिंह, संदीप,अमरजीत, निखिल, आदित्य, साजन ,अजीत, रविनंदन, शिवम, अमित,दिनेश वर्मा, टिंकू वर्मा, विजय वर्मा आदि लोगों ने भी अपना सराहनीय योगदान दिया एवं छठ घाट पर मूर्ति रखते हुए पूरे घाट को सजाया गया है इसको लेकर पूरे ग्राम सभा की महिलाओं बच्चों एवं युवकों में काफी हर्षोल्लास है।