पूर्व सभासद पुत्र ने पालिका अध्यक्ष के ऊपर लगाया राजनीति द्ववेश भावना से कार्य करने काआरोप

सिसवा बाजार/महराजगंज सिसवा नगर पालिका के नगर के निवासी व पूर्व सभासद पुत्र ने सिसवा पालिका अध्यक्ष के ऊपर राजनीतिक द्ववेश भावना से कार्य करने का आरोप लगाया है।
आप को बताते चले इस समय सिसवा नगर पालिका चुनाव को लेकर सितंबर महीने में हाईकोर्ट के आदेश चुनाव न होने के अंदेशों के कारण यहां पर हर प्रकार से राजनीतिक माहौल गर्म है।वर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल के द्वारा कार्यकाल 5 साल पूरा करने व पालिका चुनाव न कराने का हाईकोर्ट से स्थगन आदेश लिया है उधर इस आदेश की चुनौती देने हेतु सुप्रीम कोर्ट का शरण आगामी चुनाव में अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने वाले दावेदारों ने ली है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने 12 दिसम्बर की तारीख मुकर्रर की है।इसी दौरान पूर्व सभासद व पूर्व में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ चुकी पुष्पा देवी के पुत्र रोशन मद्देशिया के द्वारा भी सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट के आदेश की चुनौती याचिका दायर की गई है और सुप्रीम कोर्ट ने सभी की याचिका मंजूर कर सुनवाई की अगली तारीख़ 12 दिसम्बर तय कर राज्य चुनाव आयोग से चार हफ्ते तक इस पर जवाबदेही मांगा है इसी मामले को लेकर अध्यक्ष प्रतिनिधि व पूर्व सभासद पुत्र के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पूर्व सभासद पुत्र रोशन मद्देशिया के गैर मोजुदगी में उनके नये घर पर नगर पालिका के तरफ से पूर्व में भवन निमार्ण में अतिक्रमण दिखा कर उनके मकान पर अध्यक्ष के हस्ताक्षर ,मोहर युक्त नोटिस पालिका कर्मचारियों के द्वारा दे दिया गया।इस उत्पीड़न से त्रस्त पूर्व सभासद पुत्र रोशन मद्देशिया ने जिले के अधिकारियों को पत्र भेजकर पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल व अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जयसवाल के ऊपर राजनीतिक द्ववेश भावना से कार्य करने का आरोप लगाया है औऱ इस मामले में उचित न्याय की मांग की है।