पूर्व ब्लाक प्रमुख समाजसेवी रामप्रकाश सिंह ने कांग्रेस का किया समर्थन युवा समाजसेवी अंशु सिंह ने किया समर्थन,वीरेंद्र चौधरी को जिताने का किया अपील
फरेंदा ,महराजगंज
शनिवार को फरेंदा विधानसभा का चुनाव बेहद रोमांचक मोड़ पर उस वक्त पहुंच गया जब पूर्व ब्लाक प्रमुख समाजसेवी रामप्रकाश सिंह ने समाजवादी पार्टी छोड़ कर विधान सभा फरेंदा के कांग्रेश प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी को जीत की मिठाई खिलाकर हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों के समक्ष अपना समर्थन दिया। इस समर्थन में उपस्थित जनता ने गगन भेदी नारे लगाए। समाजवादी पार्टी के विधानसभा टिकट के प्रबल दावेदार राम प्रकाश सिंह का शीर्ष नेतृत्व द्वारा उपेक्षित किया जाना व उनका टिकट कटना कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के लिए संजीवनी साबित हुआ। पूर्व प्रमुख द्वारा समर्थन के दौरान उपस्थित कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी भावुक हो उठे। उन्होंने कहा ऐसे विशाल हृदय वाले बड़े भाई राम प्रकाश सिंह जी का मैं आजीवन ऋणी रहूंगा और आज के इस पल कों अंतिम सांस तक नहीं भुला पाऊंगा। इस दौरान एडवोकेट विजय सिंह, धानी ब्लॉक के पूर्व प्रधान गोपाल सिंह,कृष्ण मोहन सिंह, रूपेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव उर्फ पप्पू सहित पूर्व प्रधान, वर्तमान प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य ,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व हजारों लोग उपस्थित रहे।