वन विभाग का छापा पकड़ा बेस कीमती लकड़ी आरोपी फरार,

जनसंदेश टाइम्स
पुरंदरपुर महराजगंज
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ताल्ही में वन विभाग की टीम ने मुख्तार अहमद पुत्र नसरू के एक घर में छापा मारा। इस दौरान घर के अंदर से सागौन व साखू की लकड़ी बरामद कीं। जिसकी कीमत 50 हजार से अधिक आंकी जा रही है। हालांकि, आरोपी मौके से भाग निकला। आरोपी के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया। पकड़ी के वन क्षेत्राधिकारी को बृहस्पतिवार को सूचना मिली कि ताल्ही में मुख्तार अहमद पुत्र नसरू के घर में अवैध लकड़ी रखी हैं। सूचना पर वनकर्मियों ने ताल्ही के मुख्तार के घर में छापा मारा। वन विभाग टीम को देखकर आरोपी घर से भाग निकला। इस दौरान घर में छिपाकर रखे गए सागौन के 2 बोटा, साखू का 5 चिरान के साथ लकड़ी काटने वाले हथियार बरामद हुई। बताया जाता है कि उक्त लकड़ी वहां एकत्र कर बाहर भेजी जाती थी। रेंजर पकड़ी ने बताया कि बरामद लकड़ी को विभाग ने कब्जे में ले लिया है।आरोपी मुख्तार के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टीम में काशी मलिक सुरक्षा प्रभारी, डिप्टी रेंजर उमाशंकर लाल, जय गोविंद मिश्रा, श्रीमन नारायन शुक्ला फॉरेस्टर सहित अन्य लोग मौजूद थे।