उत्तर प्रदेश में दूसरी बार पूज्य योगी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी यह जनता के विश्वास की जीत है,
महराजगंज 3 अप्रैल ।आज उत्तर प्रदेश में दूसरी बार पूज्य योगी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी यह जनता के विश्वास की जीत है । उत्तर प्रदेश की जनता ने इतिहास रचने का कार्य किया है।उक्त बातें पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने पार्टी कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास की अध्यक्षता में स्वागत कार्यक्रम में कही।पांचवी बार के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहाकि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित राजनैतिक दल है। असली लोकतंत्र भारतीय जनता पार्टी में है बाकी दलों में परिवारवाद है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने निष्ठा व परिश्रम के बल पर सम्मानजनक पदों पर आते है जबकि अन्य दलों में अपने आकाओं के बल पर या धन के बल पर । अनेको उदाहरण है कि भारतीय जनता पार्टी में सदर्न से कार्यकर्ता को विधायक, मंत्री जैसे पदों पर बैठने का कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किया है। आज जो जीत हमे मिली है कार्यकर्ता व जनता के आशीर्वाद से मिली है।उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास हमे करना होगा जो काम पिछली पंचवर्षीय योजनाओं में छूट गए थे, वह छूटे हुए काम फिर से कराए जाएंगे क्षेत्र का विकास कराया जाएगा। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने कहा कि हम सबकी जीत जनता की जीत है जनता ने उन पर बार विश्वास किया है तो वह जनता के विश्वास को कायम रखेंगे और क्षेत्र का विकास प्राथमिकता होगी।हमारी सरकार ने सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ देश व प्रदेश के चतुर्दिक विकास का मार्ग तय किया । पंडित दींन दयाल उपाध्याय के दर्शन को चरितार्थ करने का कार्य केंद्र व प्रदेश की सरकारों ने किया है चाहे वह उज्ज्वला गैस योजना हो, शौचालय हो,प्रधानमंत्री आवास योजना हो, किसान सम्मान निधि योजना हो , सौभाग्य योजना हो ,सामूहिक विवाह योजना हो या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना हो ,आयुष्मान भारत योजना हो ऐसी कई योजनाएं है जिनका सीधा लाभ समाज के उन परिवारों को मिला जो इन सबसे वंचित थे । नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहाकि पिछली सरकारों ने गरीबो वंचितों के साथ अन्याय किया।उन्हें केवल वोट बैंक समझा । आज ग्रामीण सड़को का भी कायाकल्प हो रहा है ,गढ्ढा मुक्ति योजना में लगभग सभी सड़के गढ्ढा मुक्त हो चुकी है। उन्होंने कहाकि पिछली सरकारों में इक्षाशक्ति का आभाव था, येन केन प्रकारेण अपनी तिजोरी भरने का कार्य किया । पिछली सरकारों के कार्यकाल में केवल घोषणा होती थी कि 18 घण्टे 20 घण्टे बिजली मिलेगी किन्तु मिलती नही थी,आज हमारी सरकार ने जो कहा वो किया । आज गावो में भी 18 से 20 घण्टे बिजली मिल रही है। देश मे आतंकी गतिविधियों पर विराम लगा तो प्रदेश में अपराधियो पर अंकुश लगा।सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने अपने संबोधन में कहाकि भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओ के अथक परिश्रम से पुनः उत्तर प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत की भाजपा की सरकार बनी है।ऐसे देवतुल्य कार्यकर्ताओ को नमन करता हूँ।अध्यक्षीय संबोधन में जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास ने कहाकि आज हम सबके लिए गर्व की बात है कि एक बार पुनः प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी ।महाराजगंज में भी हम चार सीट पर जीते कही कोई चूक हो गई नही तो पांचो सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में आती। उन्होंने कहाकि पार्टी अनवरत राष्ट्र व आम जन के विकास व उत्थान के लिए कार्य करती है। आगामी दिनों में पार्टी ने कार्यक्रम दिए है जिसके क्रम में 6 अप्रैल पार्टी के स्थापना दिवस से लेकर 14 अप्रैल संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती तक बूथ से लेकर जिले स्तर तक कार्यक्रम होने है। 6 अप्रैल को सभी मंडलो में बूथों पर झंडा लगाना है प्रभातफेरी निकालनी है। इस दिन से लगातार सेवा सप्ताह का कार्य होगा जिसमें दलित बस्तियों में सफाई, रक्तदान शिविर, स्वच्छता जैसे कार्यक्रम होने है।कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद गुप्ता, समीर त्रिपाठी, सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल, फरेंदा चैयरमैन राजेश जायसवाल, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अमरनाथ निषाद , पूर्व प्रमुख राम हरख गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मधुर सिंह, संजय पांडे, अमरनाथ पटेल, बच्चू लाल चौरसिया, जिला महामंत्री संजय वर्मा, बबलू यादव, पूर्व प्रमुख अमरेंद्र मणि पांडेय, जिला मंत्री बैजनाथ पटेल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमित्रा भारती, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष भीम प्रसाद के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में राजेश्वर सिंह, अजय अग्रहरी, दीपक चौधरी, महिला मोर्चा नगर ध्यक्ष कमलेश जायसवाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरुणेश शुक्ला, पूर्व जिला मंत्री प्रदीप उपाध्याय , राजीव द्विवेदी, अजय सिंह, बाबू नंदन शर्मा, दुर्गा गुप्ता, रणधीर सिंह, अंगद गुप्ता सहित तमाम मण्डल अध्यक्ष व पदधिकारियो ने सभी नव निर्वाचित विधायको का गर्मजोशी से माला पहनाकर स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने सभी विधायकों को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल ने किया तथा कार्यक्रम का समापन नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए किया।