उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 16 दिसम्बर अटैक स्पोर्टिंग क्लब सिसवा बाजार के तत्वावधान में आयोजित।
सिसवा/कोठीभार
अटैक स्पोर्टिंग क्लब सिसवा बाजार के द्वारा ठाकर शिव कुमार सिंह स्मारक के द्वारा आयोजित आल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 16 दिसंबर को होगा व समापन 22 दिसंबर के फाइनल मैच के व पुरस्कार वितरण के साथ होगा।इस प्रतियोगिता मैच की जानकारी अटैक क्लब के बैठक के उपरांत शिबू बनारसी ने दी।इस बैठक के दौरान क्लब के मो नसीम,शाह अलमस्त मो आजाद,फसीबुल अबरार,आशीष मल्ल शिब्बू,मुकेश कुशवाहा,शब्बीर गुजराती,अखिलेश चौधरी, वीरन मास्टर,बसरूद्दीन,रवि यादव, गोलू सहित सदस्यों व पदाधिकारी मौजूद रहे।