मिठाई की दुकान पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, हड़कंप
नौतनवा महराजगंज: नौतनवा नगर स्थित रेस्टोरेंट व मिठाई की दुकानों पर स्थानीय प्रशासन के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की गई। फूड विभाग की टीम ने नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में पहुंचकर मिठाइयों के नमूने लिए। नमूनों को लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। छापेमारी के दौरान कस्बे की अन्य मिठाई की दुकानों में हड़कंप मच गया। अधिकतर दुकानदार अपनी दुकानों के शटर बंद कर चंपत हो गए।
मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार के निर्देश पर नायब तहसीलदार विवेकानंद दुबे व खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंकिता प्रसाद एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीराम मौर्य ने संयुक्त टीम बनाकर कस्बे में मिठाइयों के सैंपल लिए। गुणवत्ता को परखा। अधिकारियों ने बताया कि दशहरा व दीपावली त्योहार का सीजन चल रहा है ऐसे में गुणवत्तायुक्त मिठाइयों की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए यह जांच अभियान चलया गया है। छापेमारी से कस्बे के अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी दुकानों का गिराकर कर चंपत हो गए। नायब तहसीलदार विवेकानंद दुबे ने बताया कि मिलावटी मिठाइयों की शिकायत को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। कुछ दुकानों पर संदिग्ध मिलावटी मिठाइयां पाए जाने पर नमूने लिए गए हैं। लिए गए नमूनों को लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। लैब टेस्ट में मिलावटी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।