लक्ष्मीपुर-अड्डा मार्ग जर्जर, मरम्मत के नाम पर किया जा रहा खाना पूर्ति
सड़क पर हिचकोले खाने से गर्दन व कमर दर्द के मरीज बढ़े,फिर भी कुंभकर्णी नींद में प्रशासन
लक्ष्मीपुर महराजगंज भ्रष्टाचार में लिप्त लोक निर्माण विभाग सरकारी खजाने को हजम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। सड़क मरम्मत के नाम पर धन डकारा जा रहा है। इस बंदरबांट में महकमा और ठेकेदारों की बराबर की भागीदारी है। गड्ढों में तब्दील हो चुकी लक्ष्मीपुर-अड्डा मार्ग की मरम्मत में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। मानक को दर किनार कर सड़क की पैचिग की जा रही है, जो कि उखड़ने भी लगी है। सरकार की गड्ढा मुक्त सड़क योजना का भरपूर लाभ उठाने में जिम्मेदार महकमा जुटा हुआ है। मरम्मत के नाम पर खेल हो रहा है। ग्रामीणों की मानें तो मानक के मुताबिक न तो तारकोल डाला जा रहा है और न ही गिट्टी व मिक्चर की लेयर। यही नहीं मरम्मत से पूर्व मिट्टी को साफ करने के बजाए महज खानापूर्ति की जा रही है। आलम यह है कि श्रमिक सड़क पर आधा अधूरा पैचिग कर रहे हैं और पीछे पैचवर्क उखड़ रहा है।