खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकान पर की छापेमारी, लिए नमूने
फरेंदा, महराजगंज
दीपावली व छठ त्योहारों के मद्देनजर नकली व मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम ने फरेंदा कस्बे में मिठाई की तीन दुकानों पर छापे मारे। टीम ने फरेंदा कस्बे के माहेश्वरी मिष्ठान से खोए की बर्फी, सिद्धिविनायक मिष्ठान से काजू की बर्फी व पन्ने लाल की दुकान से मनसूर मिठाई का नमूना लिया। इससे मिठाई व खाद्य पदार्थ के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। छापेमारी करने गई टीम के साथ मौजूद नायब तहसीलदार फरेंदा रवि यादव ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए यह छापेमारी की गई है क्योंकि त्योहारों में मिलावट खोर सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में इस पर अंकुश लगाने के लिए हमारा भरसक प्रयास है। अभिहित अधिकारी (डीओ), खाद्य सुरक्षा अधिकारी (एफ एस ओ) ने बताया की सिंथेटिक मिठाई, नकली दूध ,खोवा व मावा की आशंका के मद्देनजर मिठाई के तीन दुकानों से अलग-अलग तीन नमूने लिए गए हैं नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी