उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
उड़न दस्ता टीम ने पकड़ी एक पेटी देशी शराब

नौतनवा महराजगंज: आचार संहिता का पालन कराने के लिए गठित उड़न दस्ता टीम ने बुधवार को एक बाइक से 1 पेटी शराब बरामद की है। बाइक स्वामी और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति शराब के बारे में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
उड़न दस्ता ने टीम बुधवार को नौतनवा कस्बे पर चेकिंग कर रही थी। टीम प्रभारी ने बताया कि भुन्डी बाईपास तिराहे पर के पास चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 1 पेटी, बंटी बबली मार्का देशी शराब रखी मिली। मोटर साइकिल को पुलिस ने सीज कर दिया। मोटर साइकिल स्वामी और उस पर सवार व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया गया है।
इस संबंध में कस्बा चौकी प्रभारी ओम प्रकाश गुप्त ने बताया दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।