बार्डर के सरहदी इलाको में बाढ़ ने मचाया तबाहीं, लक्ष्मीपुर चौकी में घुसा पानी हजारों एकड़ फसल बर्बाद,
ठूठीबारी/ महराजगंज।
भारत नेपाल के सरहदी इलाकों में इन दिनों बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। नेपाल के जिला नवलपरासी शहर में 8 फुट के ऊपर पानी भरने के कारण लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया हैं
नेपाली प्रसासन बचाव कार्य में जुटी हैं इंडिया टू नेपाल जाने वाली मुख्य मार्ग भी बाढ़ से प्रभावित्त रहा।
सरहद से लगे क्षेत्रों में बाढ़ ने काफी तबाही मचा रखी है बाढ़ का आलम यह है सरहदी क्षेत्र महराजगंज जिले के ब्लॉक निचलौल, नौतनवा में दर्जनभर गांव बाढ़ से प्रभावित हैं वहीं हजारों एकड़ फसलें बर्बाद हो गई। कई गांव का आवागमन बाधित हुआ तो कई गांव के मुख्य रोड़ों का पुलिया ध्वस्त हो गया। महाराजगंज के गौसधन का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा जहां गौ सेडो में पानी भरा है वहीं मुख्य मार्ग मार का पुलिया भी ध्वस्त हो गया है मौकेपर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी बात लगातार प्रशासन के लोगों से हो रही है जल्द ही गौसधन व आसपास के गांव को नाव मुहैया करा दिया जाएगा नेपाल के पहाड़ों पर काफी वर्षा होने के कारण नेपाल से आ रही झरहि नदी इंडिया में चंदन नदी के नाम जानने वाली नदी का बांध कई जगह टूट गया जिसकी वजह से नदी का पानी क्षेत्र में फैल विकराल बाढ़ का रूप ले लिया भारत से नेपाल जाने वाली मुख्य मार्ग महाराजगंज ठूठीबारी भी बाढ़ से प्रभावित रहा कई घंटे तक आवागमन बंद रहा फिलहाल स्थिति जस का तस बना हुआ है प्रशासन पूरी तरह फ़ेल नजर आ रहा है वही नेपाल के लोगों का कहना है कि हमारा स्थिति दयनीय है । भारत नेपाल के सरहद में बसने वाले भारतीय लोगों का कहना है कि जब भी चंदन नदी का बांध टूटता है तो दर्जनभर गांव प्रभावित होते हैं और हमारी फसलें बर्बाद हो जाते हैं इसकी जांच कर हमें मुआवजा दिया जाए ।