उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
पुलिस और पैरा मिलिट्री द्वारा संयुक्त रुप से फ्लैग मार्च किया गया,

बृजमनगंज महराजगंज विधान के परिषद के चुनाव के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस फोर्स व पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाल लोगो को सुरक्षा का माहौल होने तथा शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने का संदेश दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्र ने बताया कि बृजमनगंज कस्बा में एमएलसी चुनाव संपन्न कराने व सुरक्षा का माहौल बनाने के लिए सुरक्षा बलों की मुस्तैदी तथा लोगो मे भय रहित स्वतंत्र मतदान करने का संदेश दिया गया। इस दौरान उपनिरिक्षक प्रिंस कुमार, उपनिरिक्षक उमाकांत सरोज, उपनिरिक्षक अश्वनी सिंह मौर्य, उपनिरिक्षक राजेन्द्र सिंह, उपनिरिक्षक दिव्य प्रकाश, हेड कांस्टेबल विशाल यादव, के अलावा फोर्स व पुलिस के जवान फैलग मार्च में शामिल रहे।