माकड्रिल कर चिकित्साकर्मियों को दी गई आग से सुरक्षा एवं बचाव की जानकारी
- नागरिक सुरक्षा के वार्डनों ने किया रेस्क्यू प्रदर्शन
मदन राजभर,गोरखपुर। जिला महिला चिकित्सालय में नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखण्ड के तत्वावधान में आग से बचाव प्रशिक्षण एवं मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चीफ वार्डेन डा. संजीव गुलाटी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार ज्वलनशील पदार्थों से लगने वाली आग के प्रति जन सामान्य में जागरूकता न होने होने के कारण इस प्रकार की घटनाओं के घटित होने की संभावना बढ़ जाती हैं। ऐसी सभी घटनाओं से प्रदेश में जन-धन की क्षति होने की संभावना बनी रहती है। मुख्य अतिथि प्रमुख अधीक्षक जिला महिला चिकित्साल्य डा.जय कुमार ने कहाकि प्राथमिक स्टेज में ही यदि आग की घटनाओं को रोक लिया जाए तो आग की बड़ी घटनाओं से बचा जा सकता है, इसके लिए कर्मियों का प्रशिक्षित होना बहुत ही जरूरी है, मुख्य प्रशिक्षक एवं वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक वेद प्रकाश यादव ने आग बुझाने के लिए प्रयोग होने वाले फायरएक्सटिंग्विशर एबीसी, सीओटू की विधिवत् जानकारी दी साथ ही चिकित्साल्य कर्मियों को स्मोक डिडेक्टर, वाटर सिस्टम, फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग करने का तरीका, आग को बुझाने की विधि का मॉकड्रिल कर अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर डिप्टी चीफ वार्डेन डा.शरद श्रीवास्तव, स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डेन सुरेश कुमार गुप्ता,संतोष कुमार श्रीवास्तव, चिकित्सालय के स्वास्थ्य कर्मियों में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.शिवमुनि राम, पैथोलॉजिस्ट डॉ. विशाल, हॉस्पिटल क्वालिटी मैनेजर डा.कमलेश, अमरनाथ जायसवाल, दीपिका सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।