महाराजगंज
कृष्णा हार्डवेयर एंड पेंट्स की दुकान में लगी आग
फरेंदा ,महाराजगंज
शुक्रवार की देर शाम नगर पंचायत आनंद नगर के मिल गेट पर कृष्णा हार्डवेयर एंड पेंट की दुकान में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज देवउठनी एकादशी के दिन शाम को दुकान के मालिक ने दीपक जलाकर अपने गोदाम में रखा था गोदाम में पेंट थिनर सॉल्वेंट इत्यादि भारी मात्रा में रखा गया था अंदेशा जाहिर की जा रही है की आग दीपक के कारण ही लगी होगी। देखते ही देखते आग अपना भयानक रूप पकड़ लिया। आग लगने के करीब घंटों तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच सकी थी। बेकाबू आग को देखने की भीड़ बहुत ज्यादा है यदि प्रशासन ने सतर्कता नहीं बरती तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।