फिनो बैंक संचालक पर लगाया पैसा निकाल लेने का आरोप
पनियरा/महराजगंज थाना क्षेत्र पनियरा के अंतर्गत ग्राम सभा नरकटहां में एक फिनो बैंक संचालक के ऊपर पैसा निकाल लेने मामला सामने आया है।
प्रार्थना पत्र के अनुसार ग्राम सभा नरकटहा की निवासी सीमा देवी पत्नी सूरज निषाद ने नरकटहां में ही स्थित फिनो बैंक शाखा के संचालक अनिल प्रजापति पर पैसा निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित के पति पूना में रहकर मजदूरी करते हैं और अपनी पत्नी के स्टेट बैंक के पीपीगंज शाखा खाता संख्या 35947266568 खाते में रुपया भेजते हैं। पीड़ित पैसा निकालने के लिए फिनो बैंक जिसका शाखा नरकटहां बाजार में है वहां गई तो वहां के संचालक ने अपने सिस्टम पर अंगुली का निशान लगाकर सरवर डाउन है इसलिए पैसा नहीं निकल पाएगा। इसी तरह 8 दिन तक यह बात बताकर पीड़ित को घर भेज देता था। मेरे पति जब बाहर से घर आए तो उन्होंने हमसे पैसा निकालने के लिए कहा हम जब बैंक पर गए तो हमारे खाते में सिर्फ 100/रूपए ही बचा है। बाकी का पैसा फिनो बैंक संचालक अनिल प्रजापति के ऊपर निकालने का आरोप लगाया है। खाते का स्टेटमेंट निकालने पर फिनो बैंक की शाखा नरकटहां 55000/ पचपन हजार रूपए निकाला गया है। पीड़ित सीमा ने तहरीर देकर न्याय की मांग की है।