पच्चास विद्युत उपभोक्ताओं के कटे कनेक्शन,
बड़े बकायदारों के खिलाफ बिजली विभाग सख्त।
बृजमनगंज महराजगंज
आनंदनगर डिवीजन के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार अभियान के तहद बृजमनगंज उपकेंद्र के बृजमनगंज, बहदूरी, एंव धानी फीडरों पर 50 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदन किया गया।
अवर अभियंता रामगोपाल सिंह ने बकायदारों से अपील किया है कि अपने विद्युत बकाया राशि,विद्युत
उपकेंद्र,जनसेवा केंद्र, एंव विद्युत कार्यालय पर बिना देरी किये जमा कर दे ताकि चेकिंग टीम जाने के बाद अपने जमा राशि की राशिद दिखा सके, होने वाले असुविधाओं से बचे रहे। जिन विद्युत उपभोक्ताओं के बिलों में खामियां हो वह लोग कैंप,व विद्युत कार्यालय पर जाकर ठीक करा लें, विद्युत चोरी करने वालों को कदापि नही बख्शा जाएगा, और बड़े बकायदारों से राजस्व की उसूली की जाएगी, अभियान में विच्छेदन हुए कनेक्शन को बिना सूचना के जोड़वाने वाले उपभोक्ताओं पर कानूनी कार्यवाही कराई जाएगी। चेकिंग के दौरान टीम में सच्चाराम यादव, अशोक पासवान, मुनिराम यादव, दुर्गादिन, सोल्हू, गोविंद, कलाम, ब्रम्हदेव,आदि रहे।