चुनावी रंजिश को लेकर भीषण बवाल चार नामजद सहित तीस अज्ञात पर मुकदमा दर्ज,

परतावल


श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नटवा जंगल में चुनावी रंजिश को लेकर उपजे विवाद में भीषण बवाल हो गया। कहासुनी के बाद हाथापाई हुई और तहरीर देकर वापस जा रहे कार सवार 5 लोगों पर 30 लोगों द्वारा हमला किया गया। जिसमें पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
क्षेत्र के नवा जंगल निवासी रोशन गुप्ता से विजय यादव का चुनावी रंजिश को लेकर बृहस्पतिवार शाम को विवाद हो गया। रोशन गुप्ता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर देकर वापस जाते समय बड़हरा बरईपार गांव के बाहर 15 बाइक सवार 30 लोगों ने कार सवार पांचों लोगों पर हमला कर दिया। हमले में कार क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ उसमें सवार उपेंद्र सिंह मनोज गुप्ता रोशन गुप्ता अरविंद और पवन गुप्ता को गंभीर चोटें आई हैं। जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है ।
थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता बताया कि तहरीर के आधार पर धीरज शिवम व राहुल विजय नामजद सहित 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147 427 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।