जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

मनबढ़ प्रवृति के व्यक्ति द्वारा रोपा हुये खेत को ट्रैक्टर से जोता, फसल बर्बाद
घटना के पूर्व घुघली पुलिस ने पहले बुलाई दोनों पक्षों को
घुघली। महराजगंज स्थानीय घुघली के ग्राम सभा चैनपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में कई महिला घायल।
दिन मंगलवार को उक्त मामले में घुघली पुलिस ने दोनों पक्षों को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक के चले पंचायत में समझौता न हो सका। जिसके उपरांत पीड़ित लीलावती द्वारा बताया गया कि घुघली पुलिस ने यह कहते हुये हमे भगा दिया कि दोनों पक्ष मारपीट कर अपना समझौता कर लो । इस मामले में घुघली पुलिस द्वारा विपक्षी पार्टी से मोटी रकम लेकर कब्जा दिलाने में अपराधी किस्म के लोगों का सहयोग कर रही है जबकि पीड़ित परिवार में कोई आदमी नही है महिलाओं को शिवाय। मनबढ़ व्यक्ति द्वारा महिलाओं को जमकर मारापीटा गया। उक्त संदर्भ में पीड़ित द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र से अवगत कराया गया है। मामला यह बताया जाता है कि दो भाइयों के हिस्से में बटवारा आज के करीब पंद्रह वर्ष पूर्व हुआ है । तथा उत्तर दिशा में स्व. कैलाश तथा दक्षिण दिशा में फूलचन्द में हुआ था अपने हिस्से की जमीन फूलचन्द ने अपनी बहन फुलवंता को बेच दिया तथा फुलवंता ने लाल साहब को बेच दिया गया जिसका ससुराल उक्त ग्राम सभा के लाल बचन के वहा ही है।
अब लाल साहब द्वारा अपना हिस्सा उत्तर दिशा में जबरन मांगा जा रहा है। तथा रोपे हुये खेत मे लाल बचन पुत्र गोमती व पप्पू पुत्र लालबचन ने ट्रैक्टर से जोत दिया जिससे फसल बर्बाद हो गया है। उक्त व्यक्ति अपराधी किस्म का है जिसके थाने में कई अपराधी मुकदमे भी पंजीकृत है।
घुघली पुलिस का समझौता का अनोखा उपाय
पीड़ित का आरोप घुघली पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को कहा गया पहले मारपीट करके आओ फिर होगी कार्यवाही।