उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
मूसलाधार बारिश दे किसान परेशान फसलों के नुकसान होने का डर,

महराजगंज
जनपद में दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से घुघली ब्लॉक एक बार फिर जलमग्न हो गया। कई इलाको में सड़कों पर पानी का असर खूब देखने को मिला।पानी के कारण बाजारो, मण्डी तथा दुकानों में पानी घुसने से व्यपारियो को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है साथ मे कई दुकानो को बन्द भी करना पड़ रहा है।दुकानों के बंद होने से जरूरतों के सामान को खरीदने में लोगो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन से मुसलधार बारिश के साथ साथ तेज हवाओ से किसानों के फसलो को काफी नुकसान होता दिखाई दे रहा है। जिससे किसान काफी चिंतित है।उन्हें चिंता सताने लगी है कि अगर बारिश बंद नही हुआ तो उनकी फसल बर्बाद हो जायेगी।