रजापुर गांव में लगाईं गई ख़राब स्ट्रीट लाइट

लक्ष्मीपुर/महराजगंज लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत रजापुर तेनुअहिया में उजाले के लिए शासन से आदेश के बाद विद्युत पोल पर सरकारी खजाने से लाखों खर्च कर प्रधान ने स्ट्रीट लाइटें लगवाईं। ग्राम पंचायत में लगाई गई 45 स्ट्रीट लाइटों में पूरा का पूरा मानक के विपरीत लगाई गई है।जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेशानुसार ग्राम पंचायतों में बजाज, सिस्का, क्रांप्टन, ओरियंट, विप्रो, हैवेल्स और फिलिप्स कंपनियों की ही स्ट्रीट लाइटें लगाने का अनुमादन किया गया है। लेकिन इस आदेश की अनदेखी करके ग्राम पंचायत रजापुर तेनुअहिया में निम्न गुणवत्ता की स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त पूरा का पूरा स्ट्रीट लाइटें अन्य कंपनी की पाई गईं। यह कंपनी शासन से एप्रूव्ड नहीं है। गांव में लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की खरीद अधिकतम तय मूल्य की दर से की गई हैं। गाइड लाइन की अनदेखी करके गांव में स्ट्रीट लाइटों में सेंसर की जगह स्विच लगाए गए हैं। गाँव के ग्रामीणों का कहना है कि यहां तो लोकल स्ट्रीट लाइट लगवाकर ओरिजनल स्ट्रीट लाइट का पेमेंट कर मोटी रकम का बंदरबांट किया गया है.
जिला पंचायती राज अधिकारी महराजगंज अय्याश अब्बाश ने जानकारी देते हुए बताया कि, स्ट्रीट लाइट शासन की प्राथमिकता का कार्यक्रम है. ग्राम पंचायत में सचिवालय की स्थापना उसमें कंप्यूटर स्टैबलिश करना, ग्राम पंचायतों के हर पोल पर स्ट्रीट लाइटों का निर्देश शासन द्वारा प्राप्त हुआ है. उसकी एमआरपी और निर्धारित कंपनियां निश्चित कर दी गईं. उससे अलग हटके जहां भी ग्राम पंचायत लगवा रहे हैं, उनके खिलाफ बहुत ही गंभीर कार्रवाई होगी. जहां भी लाईट एक दो दिन में ही बंद हो जा रही है उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.