पिता और दो बेटी ने फंदे से लटककर की खुदकुशी
गोरखपुर जिले शाहपुर इलाके में गीता वाटिका स्थित घोसीपुरवा में पिता और दो बेटियों ने दुपट्टे के सहारे फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली.घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कम मच गया। सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और एसपी सिटी व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।जानकारी के मुताबिक आप को बता दें कि,शाहपुर इलाके के गीता वाटिका स्थित घोसीपुरवा निवासी ओमप्रकाश श्रीवास्तव के दो बेटे हैं। दोनों अलग बगल के मकान में रहते हैं।जिसमें ओमप्रकाश मूल रूप से बिहार के गुठनी थाना क्षेत्र सिवान के रहने वाले हैं।घोसीपुरवा में तीस साल से मकान बनवा कर रहते हैं।जिसमें ओम प्रकाश के बड़े बेटे जितेंद्र श्रीवास्तव अपनी दो बेटियों और पिता के साथ रहते थे। जितेंद्र श्रीवास्तव घर में ही सिलाई का काम करते थे।जबकि उनकी पत्नी सिम्मी की दो साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी।उनकी दोनों बेटियां मान्या श्रीवास्तव और मानवी श्रीवास्तव आवास विकास स्थित सेन्ट्रल एकेडमी में कक्षा नौ और सात में पढ़ती थीं। मृतक के पिता ओमप्रकाश प्राइवेट गार्ड का काम करते हैं। सोमवार की रात शहर में ड्यूटी पर गए थे। सुबह मकान पहुंचे तो एक कमरे में बेटा और दूसरे कमरे में दो बेटियों के शव दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शवोंं को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।