खादी प्रदर्शनी में फैशन शो का रहा जलवा,
गोरखपुर। खादी-ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में कचहरी क्लब टाउनहाल मैदान में नव्य इंडिया द्वारा संयोजित फेमिना इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन के इंटीरियर फैशन डिजाइनर मॉडल छात्राओ ने रविवार को मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2021 में आयोजित फिदा खादी वस्त्रम एवं बैग 2021 में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। खादी फैशन शो के शुरुआत मशहूर डिजाइनर कीर्ति गुप्ता के खादी कलेक्शन के साथ हुआ। इसके बाद फैशन डिजाइनरों ने अपने-अपने मॉडलों को थीम के अनुसार खादी साड़ी जूट एवं खादी के बैग एवं ग्रीक हेड गीयर को तैयार करके अपना परिचय दिया। सभी प्रतिभागियों ने खादी कलेक्शन के पारंपरिक परिधानों से सुसज्जित होकर रैंप पर हिस्सा लिया तथा भारतीयता का मूल मंत्र “गांधी एवं खादी” का संदेश देखकर सबका मन मोह लिया। तृतीय राउंड में अपने द्वारा तैयार किए गए खादी एवं जूट बैग का डिस्प्ले कर सभी प्रतिभागियों ने समाज को प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने की संदेश देकर सभी को जागरुक किया। इस अवसर पर फेमिना इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन अलहदादपुर चौक गोरखपुर की निदेशक श्रीमती कीर्ति गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्था नारी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे फैशन एक्सपोर्ट न्यूनतम व्यय करके खादी के ड्रेसों को भव्यता प्रदान करते हैं। शो के मशहूर कोरियोग्राफर प्रतीक राज गुप्ता एवम् सुमैरा असलम ने अपने हुनर से जीवंत कर दिया । इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन0पी0 मौर्य ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपने एंकरिंग से शहर के जाने-माने आर0जे0 श्री नवीन पाण्डेय ने शुरू से अंत तक शमा बांधे रहा। कनिष्का चौधरी, कविता शर्मा, प्रियंका भारती, अरुणिमा मिश्रा, तान्या वर्मा, पुष्पांजलि मोदनवाल, जोया परवीन, कविता त्रिपाठी, वंशिका सिंह, कल्पना सिंह, अनामिका साहनी, लाइवा खान, साक्षी बरनवाल, शिल्पी चौधरी, रिंकी, शिवानी चौधरी, सुनीता थापा, वाहिदा खातून, सोनम कुमारी, प्रिया गुप्ता, काजल मोरया ने प्रतिभाग किया। खादी फैशन शौ की मेकओवर पार्टनर आकृति मेक ओवर रही। संस्था के एकेडमी हेड पवन कुमार गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2021 में खादी बोर्ड के तरफ से प्रदर्शनी समिति के सदस्य जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कुशीनगर ए0के0 पाल, गंगाधर दूबे, विजय कुमार, शिवेन्द्र सिंह, आरिफ, वीरेन्द्र प्रसाद, दिवाकर, पूनम त्रिपाठी सहित काफी संख्या में दर्शकगण की हुजूम थी, जिनके द्वारा “खादी फैशन शो” की बहुत प्रशंसा की गयी।प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, व काश्मीर, गुजरात के खादी वस्त्र, सिल्क, टसर. ऊनी वस्त्र, ऊनी सदरी, जैकेट, ऊनी शाल, बिहार (भागलपुर) की सिल्क चादरें, राजस्थान (बीकानेर) का पापड़ बड़ी भुजियाँ, नमकीन, प्रतापगढ़ का ओ0डी0ओ0पी0 आँवला उत्पाद, कन्नौज के ओ0डी0ओ0पी0 सुगन्धित धूपबत्ती व अगरबत्ती एवं आयुर्वेदिक औषधियाँ (जड़ी-बूटी), भदोही की दरी कालीन लखनऊ की बुटिक, शुद्ध शहद, चर्म वस्तुएं, एवं अन्य ग्रामोद्योगी उत्पाद उपलब्ध है। प्रदर्शनी में रू0 12.60 लाख की बिक्री हो चुकी है। अंत में एन0पी0 मौर्य, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गोरखपुर मण्डल द्वारा सभी दर्शकगण/ मॉडल्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए गोरखपुर की जनता से प्रदर्शनी में आने व खरीदारी करने हेतु विशेष अपील किया गया।