किसानो को भी मिलेगा व्यक्तिगत ऋण- महाप्रबंधक कुमार केशव,
- लक्ष्मीपुर में किसान गोष्ठी आयोजित
लक्ष्मीपुर महराजगंज
किसान क्रेडिट धारकों को अब बडौदा यूपी बैंक व्यक्तिगत ऋण देगा। किसान समय से केसीसी का भुगतान कर कम ब्याज देकर अधिक व्याज से बचा जा सकता है। बड़ौदा यूपी बैंक केसीसी के अलावा पशुपालन, किसान तत्काल ऋण, व्यवसायिक ऋण लेकर अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं। उक्त बातें महाप्रबंधक कुमार केशव सोमवार को लक्ष्मीपुर में आयोजित कृषक गोष्ठी में अपने सम्बोधन में कहीं।
किसानों को रूबरू होते हुए महाप्रबंधक ने बैंक की योजनाओं व किसानों के हितों में संचालित योजनाओं को बताकर अच्छे ग्राहक की भूमिका अदा कर कम ब्याज में सफलतापूर्वक अच्छी आय अर्जित कर खुशहाल रह सकते हैं।
क्षेत्रीय प्रबंधक महराजगंज रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि बडौदा यूपी बैंक अपने सभी बैंक उपभोक्ताओं के लिए बैंक के योजनाओं से सीलेसीलेवार बताकर मित्र बैंक के रूप में कार्य कर रही है। इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक रमेश दूबे, शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार द्विवेदी, रवि कुमार सिंह, सहायक प्रबंधक डब्लू दास, विकास कुमार, इस्लाम अली, घनश्याम वर्मा, सीताराम, रमेश, दिलेर पटेल, अमरजीत, कुंदन यादव सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।