महाराजगंज

पचदेउरी,रामपुर उपाध्याय और धनहा नायक में लगी आग से किसानों की फसल जलकर राख,

परतावल प्रमुख ने मौके का लिया जायजा किसानों को शासन से मदद दिलाने का दिया आश्वाशन,

महराजगंज/परतावल ज़िले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत  पचदेउरीR सिवान में हाईटेंशन तार के शार्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई और देखते देखते आग पुरे सिवान में फैल गया। भीषण आग पंचदेउरी, रामपुर उपाध्याय, मोतीपुर, धनहा नायक के सिवान में खड़ी लगभग दो सौ एकड़ की फसल जलाकर राख कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुची परंतु देर तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी न पहुचने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। फायर ब्रिगेड के मदद से घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक दो सौ एकड़ की फसल जलकर राख हो गई थी। मौके पर पहुचे ब्लॉक प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा ने सभी को शासन से मदद दिलाने की बात कही। साथ ही कहा कि बिजली की बदहाल ब्यवस्था को जल्द ही दुरूस्त कराया जाएगा।
      आग लगने से पंचदेउरी ग्राम प्रधान विमलेश पटेल, रामबहाल चौरसिया, सुरेश भर, विश्वनाथ गुप्ता, गोविन्द पटेल, गंगाधर उपाध्याय, श्याम बदन उपाध्याय, एहसान, हरियोम यादव समेत दर्जनों लोगों का गेहूं का फसल जलकर राख हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!