सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ‘आत्मा’ योजना के अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन
आत्मा’ योजना के अंतर्गत ब्लाक सभागार में गोष्टी का हुआ आयोजन
बृजमनगंज महराजगंज
बृजमनगंज ब्लाक सभागार में सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ‘आत्मा’ योजना के अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बृजमनगंज उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी कृषि संदीप परमार सहायक तकनीकी प्रबंधक अजीत पांडेय के नेतृत्त्व में किया गया । इस दौरान गोष्टी में किसानों को जागरूक करते हुए सहायक विकास अधिकारी कृषि संदीप परमार ने कहा कि मौजूदा मौसम को देखते हुए गेहूं सरसो, मटर सहित रबी की अन्य फसलों में कीट व अन्य रोगों पर विशेष ध्यान दें। इनके लक्षण मिलते ही जरूरी उपचार के लिए छिड़काव करें। *तकनीकी प्रबंधक अजीत पांडेय* ने कहा कि इस मौसम में फसलों में कीट व्याधि रोगों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में फसलों का निरन्तर देखभाल अत्यधिक जरूरी है। गेहूं में गेरूई रोग एवं पत्ती धब्बा रोग के नियंत्रण के लिए थायोफिनेट मिथाइल व जीरम मैकोजेब या जीनेव को पानी में घोलकर छिड़काव करें। सरसो में अल्टरनेरिया ब्लाइट व तना सहन रोग के लक्षण पाए जाने पर डाइथेन एम 45 या कार्बेन्डाजिम को पानी में घोलकर छिड़काव करें। सरसों में सफेद रतुआ की रोकथाम के लिए मेटालेक्जिल व मैकोजेब को पानी में घोलकर छिड़काव करें। सरसो में माहू कीट व चेपा कीट का प्रकोप होने पर शुरुआती आक्रमण के लिए माहो युक्त टहनियों को तोड़कर नष्ट करते रहें तथा अधिक प्रकोप होने पर रसायनिक उपचार के लिए डाइ-मिथोएट को पानी में घोलकर छिड़काव करें। इसके साथ उन्होंने कहा कि इसी तरह मटर में अल्टनेरिया पत्ती धब्बा एंव तुलसिता रोग के नियंत्रण के लिए मैकोजेब या जिनेब या कापर आक्सी- क्लोराइड का पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। मटर में सुकनी रोग के बचाव के लिए घुलनशील गंधक या ट्राई डे-मेफान का छिड़काव करें, आलू में पिछैती व झुलसा की रोकथाम के लिए मैक्कोनेत्र या प्रो-पिनेच अथवा वी युक्त फफूंदी नाशक का छिड़काव करें। इसी तरह आम की फसलों में भुनगा कीट की रोकथाम के लिए इमिडाक्लोप्राइड व प्रो-फेनोफस का घोल बनाकर छिड़काव करें। इस दौरान गोष्ठी में उप संभागीय कृषि अधिकारी राजेश कुमार, धर्मात्मा, होसिला प्रसाद, दिलीप कुमार, रामसनेही,अरूण कुमार, रामकमल चौधरी सहित अन्य किसान व कृषि विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।