इंस्पेक्टर दिनेश पान्डेय को नम आंखों से की गई विदाई

गोरखपुर /खजनी थाने मैं रहे उप निरीक्षक पद से प्रमोशन हुए इंस्पेक्टर दिनेश पान्डेय का भावभीनी विदाई का समारोह आयोजन किया गया दिनेश पांडे इंस्पेक्टर का तबादला खजनी थाने से गोरखपुर जनपद के क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है उनके तबादला के फल स्वरुप आज सुबह ही स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पुलिस परिवार की ओर से समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई समारोह मे विदाई दी गई। दिनेश पांडे 5 जून 2021 को खजनी थाने में आकर आमद कर आए थे उप निरीक्षक के पद पर 25 जुलाई को इस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन हुआ था क्षेत्राधिकारी खजनी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि विदाई शब्द ही ऐसा है जो छड़ी भाव विभोर कर देता है फिर भी पुलिस विभाग में ट्रांसफर होता रहता है यह एक प्रक्रिया है श्री पांडे के कार्यशैली और अपने विनम्र स्वभाव के चलते हैं।हमें कुछ कहने का अवसर ही नहीं मिला जनता से लेकर पुलिस स्टॉप तक कभी किसी ने इनके बारे में कोई शिकायत नहीं किया में इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने साल भेंट कर फूल माला पहना कर भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह में उपस्थित गणमान्य लोगों ने दिनेश पाण्डेय को अंग वस्त्र से सम्मानित किया और एक साल के कार्यकाल की प्रशंसा की। लोगों ने कहा कि दिनेश पांडेय ने लोगों के काम का निपटारा समय से किया। गणमान्य लोगों ने पान्डेय के सुखमय जीवन की कामना की।अपने विदाई के मौके पर पांडे ने कहा कि क्षेत्र के आम जनता, जनप्रतिनिधि एवं सहकर्मियो के सहयोग से कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया। इस अवसर पर खजनी थाने के एस एसआई सुनील तिवारी उप निरीक्षक शैलेंद्र शुक्ला, अजय यादव, सत्यम सिंह, राजीव सिंह, मनोज सिंह, सुरेश शुक्ला व कांस्टेबल सहित अन्य सम्मानित जनता रही मौके पर मौजूद।