फरेंदा/महाराजगंज सोमवार को स्थानीय पू. मा. वि. नाथनगर में लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पी जी कॉलेज आनंदनगर महराजगंज के बीएड द्वितीय वर्ष सत्र 2023-24 के छात्राध्यापक /छात्राध्यापिकाओं का सेवा पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएड विभागध्यक्ष डॉ. महीप कुमार पांडेय ने कहा कि सेवा पूर्व प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षुओं का सर्वांगीण विकास संभव है। प्रशिक्षण के द्वारा हम अपने नए नए अनुभवों के आधार पर अपने भविष्य को नया आयाम देते है। बी एड विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वैभव मणि त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा में प्रशिक्षण के माध्यम से ही हम विद्यार्थियों में उनके अच्छे और उज्ज्वल भविष्य की कामना कर सकते है। कर्यक्रम के संयोजक डॉ. शुभम श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्राध्यापिका तृप्ति त्रिपाठी और छात्राध्यापक रोहन यादव ने किया।इस अवसर पर पू. मा. वि. नाथनगर के बच्चों द्वारा मनमोहक गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस समारोह में पू. मा. वि. नाथनगर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा श्रीवास्तव,अध्यापक पवन कुमार, राजेश कुमार, नीलिमा, राधा वर्मा, राजबहादुर सिंह, अश्वनी कुमार,मदींद्र कुमार, आशीष सिंह,राकेश मिश्रा,राजेश कुमार उपस्थित रहे।