सेवानिवृत्ति के पश्चात कॉलेज के प्राचार्य दिग्विजय नाथ पांडे का विदाई समारोह आयोजित
महाविद्यालय का ऋणी हूं, सदैव देता रहूंगा योगदान: प्रो.पांडेय
शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने दी विदाई
महाराजगंज। स्थानी जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज महाराजगंज में 20 माह 6 दिन की सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए उच्च शिक्षा सेवा आयोग से चयनित प्राचार्य दिग्विजय नाथ पांडे का बुधवार को एक भव्य विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रसाद पांडे ने कहा कि मेरे कार्यकाल में प्रबंध तंत्र सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने मेरा भरपूर सहयोग किया मैं इस महाविद्यालय का सदैव रेडी रहूंगा और जहां कहीं भी आवश्यकता होगी महाविद्यालय में अपना योगदान समयानुसार देता रहूंगा महाविद्यालय नायक मूल्यांकन की प्रक्रिया में काफी आगे निकल चुका है इस प्रक्रिया को जल्द पूर्ण किया जाना चाहिए जहां भी आवश्यकता होगी मैं स्वयं उपस्थित होकर योगदान दूंगा साथ ही मैं रेडी हूं महाविद्यालय के प्रति इस महाविद्यालय में मुझे भरपूर योगदान और प्यार दिया है।
प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट ने कहा कि प्रोफेसर पांडे को मैंने पूरी तरह से महाविद्यालय के विकास के लिए छूट दे रखा था और उन्होंने इतने कम समय में महाविद्यालय को इतना विकास परक बनाया है निश्चित रूप से उनकी कमी खलती रहेगी।
समारोह में अतिथि के रूप में एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार त्रिपाठी बापू पीजी कॉलेज पीपीगंज की प्राचार्य प्रोफेसर मंजू मिश्रा रामजी सहाय पीजी कॉलेज रुद्रपुर देवरिया के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश पांडे एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद के प्रोफेसर विजय राय डॉक्टर नारायण सिंह डॉक्टर शशिकांत राव डॉक्टर विजय मिश्र डॉ राम पांडे डॉ प्रताप विजय कुमार डॉ घनश्याम शर्मा ओम प्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
बापू पीजी कॉलेज पीपीगंज की पहचान प्रोफेसर मंजू मिश्रा ने कहा कि एक प्रशासक के रूप में 1993 से ही प्रोफेसर पांडे से मैंने बहुत कुछ सीखा है।
एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद के प्रचार प्रसार बृजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि प्रसाद पांडे एक कुशल प्रशासक के साथ मनीषी और राजनीति शास्त्री के रूप में हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं सेवानिवृत्त होने के बाद भी इनका मार्गदर्शन सदैव हम सबको मिलता रहेगा।
रामजी सहाय पीजी कॉलेज रुद्रपुर देवरिया के प्रचार प्रोफेसर बृजेश कुमार पांडे ने कहा कि प्रोफेसर पांडे नासिर प्राचार्य बल्कि एक शिक्षक के रूप में भी महत्वपूर्ण है और हमें भी नैक मूल्यांकन के दिशा में इनसे बहुत कुछ सीखना है ।
पीजी कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार मिश्रा प्रोफेसर पांडे का सम्मान में एक अभिनंदन पत्र का वाचन किया और उन्हें ससम्मान समर्पित किया। महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रोफेसर पांडे को प्रतीक चिन्ह अंग वस्त्र देकर डॉक्टर और डॉक्टर मिश्र ने सम्मानित किया। शिक्षक संघ की ओर से अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सोनकर महामंत्री छट्ठू यादव डॉ के आर यादव डॉ राणा प्रताप तिवारी ने प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र देकर जबकि शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की ओर से डॉ शांतिशरण मिश्र संतोष राव श्रवण पटेल संतोष श्रीवास्तव प्रणय गौतम सच्चिदानंद पटेल राजीव द्विवेदी ने प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र सहित व्यक्तिगत रूप से बहुत सारे शिक्षकों और कर्मचारियों ने उन्हें गिफ्ट देकर विदाई दी। सिटीजन फोरम की ओर से संरक्षक डॉ भट्ट सचिव डॉ घनश्याम शर्मा मैं प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र देकर परिसर पांडे को सम्मानित किया। छात्र संघ की ओर से छात्र नेता आलोक रंजन दुबे और छात्राओं की ओर से कंचन भट्ट और शिवानी मिश्रा नहीं बुके और गिफ्ट देकर प्राचार्य जी को सम्मानित किया इस अवसर पर महाविद्यालय के 2 शिक्षक क्रमश: डॉक्टर अक्षय कुमार और डॉक्टर प्रशांत कुमार पांडे के एकल स्थानांतरण के अंतर्गत बी आर एस कॉलेज आगरा और तिलकधारी पीजी कॉलेज जौनपुर स्थानांतरित होने के कारण महाविद्यालय प्रशासन और महाविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से अंग वस्त्र और प्रतीक जन्म देकर सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती वंदना डॉक्टर ज्योत्स्ना पांडे ने तथा स्वागत गीत और विदाई गीत आस्था त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया।
समारोह का संचालन डॉक्टर विजय आनंद मिश्र और डॉक्टर शांतिशरण मिश्र ने किया।
इस दौरान प्रोफेसर उमेश प्रसाद यादव राहुल कुमार सिंह दिवाकर सिंह गोपाल सिंह गुलाबचंद अखिल राय डॉ नंदिता मिश्रा डॉ पियूष जयसवाल डा. विपिन यादव सिद्धार्थ नाथ शुक्ला रामनारायण नायक जावेद अली सिद्दीकी अतुल कुमार घोष नरेंद्र नाथ सिंह सुनील कुमार त्रिपाठी अमित विक्रम त्रिपाठी पूर्णमासी शर्मा सहित अनेक शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे ।