फरेंदा पुलिस ने गुमशुदा की तलाश कर परिजनों को किया सुपुर्द
फरेंदा/ महाराजगंज नगर पंचायत आनंद नगर के वार्ड नंबर 4 चौरहीया गोला निवासी सत्यम वर्मा पुत्र राजेश वर्मा उम्र 17 वर्ष 4 जून 2022 दिन शनिवार को कोचिंग पढ़ने गया जिसके बाद लौटकर घर न आने पर स्थानीय थाना फरेंदा में मु0अ 0सं 115/2022धारा 363भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले में छानबीन की जा रही थी। पुलिस की तत्परता के कारण सीडीआर के आधार पर मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर सोशल मीडिया ,साइबर हेल्प डेस्क व गुमशुदा के रिश्तेदारों की सहायता से सत्यम वर्मा की बरामदगी दिल्ली से की गई। बरामद किशोर को फरेंदा पुलिस ने सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया गुमशुदा के मिलते ही परिजनों ने पुलिस के त्वरित कार्रवाई व कार्य को सराहा। गुमशुदा को बरामद करने वाली टीम में फरेंदा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक ओम प्रकाश राज, हेड कांस्टेबल साहब यादव कांस्टेबल दिवाकर राव राम भवन पांडे शामिल रहे। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कोमल प्रसाद मिश्रा व थाना प्रभारी फरेंदा संजय कुमार मिश्रा मौजूद रहे।