फरेंदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,मुठभेड़ में पकड़े गए दोनों बदमाशों पर था 25000 का इनाम,
फरेंदा ,महाराजगंज
थाना फरेंदा क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाश हैदर अली पुत्र मुस्तफा उम्र 24 वर्ष निवासी उजौली खड्डा व फिरोज पुत्र सिकंदर उम्र 35 वर्ष दोमर छापर, खड्डा कुशीनगर को अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिन पर 25000 का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में बाइक सवार दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि बदमाशों की गोलियों से 1 पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। पुलिस ने घायल बदमाश और पुलिसकर्मी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल महाराजगंज रेफर कर दिया गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार फरेंदा प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय पुलिस टीम के साथ फरेंदा बृजमनगंज मार्ग पर गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली की एक बाइक पर सवार दो बदमाश जंगल की तरफ जाते देखे गए हैं जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पाकर फरेंदा कोतवाल ने सक्रियता दिखाते हुए सर्किल के अन्य थानों की फोर्स सहित एसओजी की टीम के साथ घेराबंदी कर लिया। तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। उस पर 2 लोग सवार थे। पुलिस को देखते ही बाइक सवार बदमाश बृजमनगंज मार्ग को सुनौली हाईवे से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर भागने लगे। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। गोली चलते ही पुलिस टीम भी सतर्क हो गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई जिससे वह गिर पड़े और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। घायलों को देखने पर पता चला की गिरफ्त में आया बदमाश 25000 का इनामी है।सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए थाना पनियरा की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे।