महराजगंज
आबकारी निरीक्षक अमित कुमार दुबे व उनके टीम ने कच्ची शराब की बरामदगी की व इसके साथ ही पांच क्विंटल कच्ची लहन को भी नष्ट किया
आबकारी विभाग व सदर कोतवाली की सयुक्त छापेमारी में शनिवार को बागपर बेलहिया टोला में दरभंगा बिहार निवासी अजय कुमार राजभर के कब्जे से 15लीटर कच्ची शराब की बरामदगी की गई है इसके साथ ही पांच क्विंटल कच्ची लहन को भी नष्ट किया गया । आबकारी निरीक्षक सदर अमित कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 60(1)आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी के ऊपरअग्रिम विधिक कार्यवायी की जा रही है