बृजमनगंज में इंटरलॉकिंग में अनिमितता की शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने नही ली सुधि,
नगर पंचायत बृजमनगंज में हो रहे इंटरलॉकिंग कार्य मे मानक की अनदेखी की जा रही है।
जिसकी एक सप्ताह पूर्व शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों ने सुधि नही ली और कार्य रोकने के बाद बिना जांच के ही दोबारा कार्य शुरू करा दिया गया।
जिम्मेदारों की मिलीभगत से इंटरलॉकिंग कार्य के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है। नगर पंचायत के बृजमनगंज के फरेंदा रोड पर सड़क के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसमे बिना रोलर से मिट्टी दबाए ही गिट्टी व बालू डालने के बाद ईट बिछा दिया जा रहा है। साथ ही निर्माण समाग्री में भी मानक की अनदेखी की जा रही है। नगर पंचायत में विकास के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि निर्माण कार्य मे मानक की अनदेखी करने वालो के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जाएगी।