खेल दिवस पर निबंध प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न

खेल से ही जीवन का सर्वांगीण विकास संभव है – प्राचार्य
निबंध प्रतियोगिता में तृप्ति मिश्रा ने प्रथम रितिका पटेल ने द्वितीय और श्रेया दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
महाराजगंज/जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महाराजगंज मे शारीरिक शिक्षा एंव क्रीडा विभाग के तत्वधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेलों के प्रति छात्र छात्राओं को प्रेरित करने तथा खेल गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्र के निर्माण में अपनी प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करते हुए मेजर ध्यानचंद जी को याद किया गया।

इस अवसर पर व्यक्तित्व विकास में खेलकूद की भूमिका विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए दिवाकर सिंह ने कहा कि आज सरकार एवं शिक्षा संस्थान ग्रामीण स्तर से विश्वविद्यालय स्तर तक खेलों को प्रोत्साहित कर रहे हैं और आज का युवा खेलों में भी अपना बेहतरीन करियर देख रहा हैl डॉ के आर यादव ने कहा कि खेल हमारी प्रतिदिन की गतिविधि का आवश्यक हिस्सा होना चाहिए डॉ शैलेंद्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि खेल और विज्ञान आज एक दूसरे के पूरक बन गए हैं विज्ञान के माध्यम से खेलों को नई दिशा मिल रही हैl गोपाल सिंह ने कहा कि खेल को हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए और उसे हमको अपने पैशन के रूप में लेना चाहिए। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ राणा प्रताप तिवारी ने कहा कि खेल जाति धर्म से ऊपर उठकर सामाजिक एकता और सौहार्द को आगे बढ़ता है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि खेलो इंडिया खेलो ओलंपिक पोडियम एवं विश्वविद्यालय खेलों के माध्यम से युवाओं को खेलों के माध्यम से जोड़कर उनके समग्र व्यक्तित्व का निर्माण किया जा रहा है साथ ही वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण में खेलकूद का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें 25 छात्राओं ने प्रतिभा किया जिसमें प्रथम स्थान तृप्ति मिश्रा द्वितीय स्थान रितिका पटेल और तृतीय स्थान श्रेया दुबे ने प्राप्त किया प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्रा ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कार प्राप्त करता छात्राओं को सम्मानित किया इस अवसर पर डा मिथलेश कुमार चौधरी डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ,डॉ राजू शर्मा ,डॉ प्रेम प्रकाश मिश्रा श्री गुलाबचंद श्री विजय शंकर , डॉ विनय खरवार डॉ ज्योत्सना पांडे डॉ शुभ लक्ष्मी गुप्ता श्री अशोक कुमार डॉ विनय कुमार खरवार श्री अखिल कुमार राय श्री डी के पाठक सहित सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग की प्रभारी सुश्री अपर्णा राठी ने कियाl