नगर पंचायत परतावल के कर्मचारियो में ईओ ने किया ड्रेस का वितरण,
नगर पंचायत में लगी तीस कुर्सियां आराम से बैठ सकेंगे लोग :देवेन्द्र मणि त्रिपाठी
परतावल महराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल में अब नये वर्ष के शुभ अवसर पर कर्मचारियों को नये ड्रेस का वितरण नगर पंचायत के तरफ से किया जा रहा है इससे कर्मचारी एक अगल और नये रूप में दिखेंगे और कही से भी लोग देखकर यह जान जायेगे की यह नगर पंचायत परतावल के कर्मचारी है। इसके लिए नगर पंचायत ने कर्मचारियों के लिए 60 पीस ड्रेस बनवाया है जिसकी लागत लगभग एक लाख रुपये है। दूसरी तरफ अधिशासी अधिकारी देवेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि नगर पंचायत में लोगो को सार्वजनिक स्थानों पर बैठने के लिए 30 सीमेंट ब्रेंच लगाया जा रहा है। इस एक ब्रेंच की कीमत आठ हजार रुपये है और कुल ब्रेंच की कीमत लगभग दो लाख चालीस हजार रुपये होगी। जिसमें जीएसटी भी शामिल है आगे इसे आवश्यकता के अनुसार और भी लगवाया जायेगा।इसको लग जाने के बाद हर मौसम में लोग ब्रेंच पर बैठकर आराम कर सकते है।
इस संबंध में ईओ देवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि अब नगर पंचायत के लोग कर्मचारी के देखते ही पहचान जायेगे जिस किसी को भी सफाई आदि की कोई समस्या होगी वह कर्मचारियों से इसकी शिकायत कर सकेंगे और उसे तत्काल दूर करने का प्रयास किया जाएगा।