जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न
◆बढ़ते प्रदूषण को देख जिलाधिकारी ने दिये सख्त आदेश, कहा—पर्यावरण को क्षति पहुंचाने वालों पर की जाए दण्डात्मक कार्यवाही
◆प्रदूषण पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह
दीपक सिंह,गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिले में बढ़ रहे प्रदूषण पर काबू पाने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदूषण को लेकर सभी दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाए और प्रदूषण पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। प्रदूषण फैलाने वाली निर्माण इकाइयों के साथ वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने त्योहारों के दौरान बाजारों के आसपास अस्थायी पार्किंग बनाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने जिले के आमजन से अपील की है कि वाहनों का कम से कम प्रयोग करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण संबंधी विभागों, जीडीए, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, आवास विकास विभाग और एनएचएआई को निर्देश दिए कि वह अपने हाट मिक्स प्लांट पर सहायक अभियंता स्तर के अधिकारी की तैनाती करें और यह तय कराएं कि प्लांट का संचालन पर्यावरणीय अधिनियमों के तहत किया जाए। उन्होंने एनएचएआई को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लालकुआं, डायमंड फ्लाईओवर अंडरपास व तिगरी कट के पास एंटी स्माग गन स्थापित कराई जाए। उन्होंने वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर काबू पाने के लिए आमजन से वाहनों के कम इस्तेमाल की अपील की और पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को अभियान चलाकर प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा। उन्होंने प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन उद्योगों से प्रदूषण फैल रहा है, उनके खिलाफ भी तेजी से कार्रवाई की जाए। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि जहां पर निर्माण कार्य संचालित है, वहां पर वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कार्रवाई करें।
जिलाधिकारी ने आदेश दिये कि जिले के ज्यादा प्रदूषण वाले क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से लगातार पानी का छिड़काव कराया जाये। पर्यावरण क्षति पहुंचाने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। सभी उप जिलाधिकारियों को आदेश दिये कि वे अपने—अपने क्षेत्रों में निरीक्षरण करें और आवश्यकतानुसार शासकीय कार्यवाही जाये। सम्बंधित अधिकारी टीम बनाकर कार्य करते हुए जांच करें, किसी भी परिस्थिति में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण किया जाये। जिन क्षेत्रों में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ज्यादा हो, वहां लगातार पानी छिड़काव कराया जाये यदि जरूरत हो तो सड़कों की धुलाई कराई जाये। जिन फैक्ट्रियों में चिमनियां लगी हैं उनकी जांच की जाये कि उनमें स्क्रब लगे है या नहीं और कमी पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। बैठक के अंत में सभी को पर्यावरण अनुकूल दीपावली (ईको फ्रेंडली दीपावली) मनाये जाने हेतु शपथ दिलाई गयी।
बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, डीएफओ श्री मनीष सिंह, सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर, सिटी मजिस्ट्रेट
श्रीमती शुभांगी शुक्ला, एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह, एसडीएम निखिल चक्रवती, एसीएमओ डॉ.अमित विक्रम, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।