ब्रेकिंग
स्वच्छता अभियान में आलमाइटी इंटर कालेज के छात्रों ने ली शपथनवरात्रि व दशहरा पर्व के मद्देनजर लेहरा मां दुर्गा मंदिर परिसर में हुई बैठक।नपं बृजमनगंज में गृह कर और जल कर का मुद्दा पहुंचा प्रमुख सचिव के कार्यालय।खेत मे पानी चलाने को लेकर हुई मारपीट में पुलिस नौ के विरुद्ध मुकदमा दर्जमारपीट के मामले में पुलिस ने तीन के विरुद्ध किया मुकदमा दर्जसमीक्षा बैठक में जिलाधिकारी की सख्त चेतावनी: कार्यों में सुधार नहीं होने पर होगी कठोर कार्रवाईस्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित हुआ प्रश्नोत्तरी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता।विधायक ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहदुरी का औचक निरीक्षणविद्युत शिविर में दर्जनों मामलों का हुआ निस्तारण।सिरफिरे युवक ने धारदार हथियार से युवती पर किया हमलापीजी कॉलेज की छात्रा नीतू व छात्र संदीप को मिलेगा गोल्ड मेडलस्वच्छ्ता ही सेवा है कार्यक्रम का अयोजन सम्पनथानाध्यक्ष ने प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को अपराधिक मामलों के निस्तारण की दी जानकारी।सिटिजन फोरम की पहल हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजितनेपाल स्थित भैरहवा के एक होटल में महराजगंज की युवती से दुष्कर्म

उत्तरप्रदेशकानपुरकुशीनगरगोरखपुरघुघलीठूठीबारीदेवरियानिचलौलनौतनवापनियरापरतावलप्रयागराजफरेंदाबस्तीबासगावबृजमनगंजमहाराजगंजमिर्ज़ापुरराजनीतिलखनऊसिद्धार्थ नगरसिसवा बजारसोनौली

खबर प्रकाशित करने से बौखलाए शराब कारोबारियों ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला 

पत्रकार की मोबाइल तोड़ कर तालाब  में फेंका व जान से मारने की  दी धमकी

घुघली/महाराजगंज घुघली थाना क्षेत्र के  घुघली सुबास चौक व ढोढीला चौराहा के मध्य  में स्थित देसी शराब की भठ्ठी पर काफी दिनों से सुबह 6 बजे से ही रात को 10:00 के बाद भी प्रिंट से 10 रुपए अधिक लेकर शराब बेची जाती है जिसको लेकर पत्रकार अनिल यादव पुत्र बिकाऊ नगर पंचायत घुघली वार्ड न.8 निवासी ने समाचार प्रकाशित किया था जिसकी चर्चा चारो तरफ है । इसके पूर्व भी कई संवाददाता पहले खबर प्रकाशित भी कर चुके हैं जिससे दारू माफिया आक्रोशित  होकर आज जब सुबह जनसंदेश टाइम्स के संवाददाता अनिल यादव उसी मार्ग पर टहलते हुए जा रहे थे तो देखा कि शराब सुबह से ही बिक रही है तो उन्होंने उसको संकलन करने के लिए अपने  मोबाइल से घटना को रिकॉर्ड करने लगे तब तक मुनीब धीरज सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर गाली गुप्ता देते हुए मोबाइल छीन लिया और जमीन पर पटक दिया और उसके बाद मोबाइल को पानी के तालाब में  फेक दिया साथ ही  समाचार प्रकाशन को लेकर जान मारने की धमकी भी देने लगा। लोगों  ने बीच बचाव किया , इस घटना को लेकर पत्रकार ने 112 न. पर फोन कर सुचना दी मौके पर पहुंची पुलिस भट्ठी मुनीब को चौकी ले गई।इस घटना को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है, इस  सन्दर्भ में पीड़ित पत्रकार द्वारा घुघली थाने में  लिखित तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग की है।और वहीं मुख्य  अभियुक्त धीरज सिंह निवासी नौगावा थाना नेबुआ नौरंगिया जिला कुशीनगर व अज्ञात के बिरुद्ध  मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की गई है। इस  संदर्भ में  पत्रकारों ने कहा कि बे समय लगातार ऊंचे दाम पर शराब  पुलिस और आबकारी विभाग के मिली भगत से  कानून को ताक पर रखकर शराब की बिक्री के साथ बैठाकर पिलाई जा रही है जिससे अगल बगल के नागरिक परेशान रहते है  जो जनहित में नहीं  है सभी लोगों ने कहा कि पत्रकार पर हमला कानून पर हमला है दोषी के विरुद्ध सशक्त करवाई की मांग की गई है यदि प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो  प्रेस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी को अवगत कराते हुए दोषियों के  विरुद्ध कार्यवाही के लिए मजबूर किया जाएगा। इस संबंध में चौकी इंचार्ज घुघली ने बताया कि  173  बी एन  एस के तहत भारतीय न्याय संहिता धारा 115/2, 351/3, 324, 191, 45 के तहत मुंशी धीरज सिंह भट्ठी मालिक, और चार अज्ञात के विरुद्ध अभियोग  पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!