रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर दुकान लगाकरअतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन दल व पुलिस ने की कार्रवाई

गोरखपुर/ रेलवे स्टेशन के सामने सड़क के बीच में बने हुए डिवाइडर पर सुबह होते ही दुकानें सज जाती हैं जिससे आने जाने वाले लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। क्योंकि इन दुकानों पर खरीदार के तौर पर आए हुए ग्राहक सड़क जाम कर देते हैं।
प्रतिदिन गोरखपुर रेलवे स्टेशन से हजारों की संख्या में यात्रियों का आना जाना लगा रहता है। भीड़भाड़ वाले इस स्थान पर सड़क के बीच डिवाइडर पर खाने-पीने से लेकर तंबाकू पान गुटखा व इत्यादि के सामान की जोरदार बिक्री होती है।इन दुकानों के बारे में गोरखपुर नगर निगम को कई बार शिकायतें मिल चुकी है। चौकी इंचार्ज रेलवे इंक्वायरी सिंह ने भी इसकी शिकायत नगर आयुक्त को की थी। जिसके तहत बीते दिनों नगर निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल सीपी सिंह ने इन दुकानदारों को हिदायत देते हुए वहां से हटवा दिया था,लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर एक बार यह वहीं पर दुकान लगाकर अतिक्रमण कर जाम की समस्या को पैदा करते रहे।आज नगर निगम की प्रवर्तन दल के प्रभारी व रेलवे चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से इन अवैध दुकानों को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया और इनके सामान को जब्त किया।एक ठेला स्टूल व अन्य सामान नगर निगम के कर्मचारियों ने गाड़ी पर लादकर नगर निगम में ले जाकर जमा करा दिया।वही तीन ठेलों को रेलवे चौकी प्रभारी के सुपुर्द प्रवर्तन दल प्रभारी ने किया है।