अगया ग्राम विकास खंड महाराजगंज के रोजगार सेवक पर लगा लापरवाही का आरोप
(महराजगंज) सियाराम गौंड जो अगया ग्रामसभा के रोजगार सेवक है इन पर ग्राम के ही श्री शिवरतन साहनी ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी महाराजगंज एवं आईजीआरएस पोर्टल जिसका नंबर20018722011214 है आरोप यह लगाया जा रहा है कि यह अपने कार्यों को सही ढंग से नहीं करते क्योंकि सुबह मनरेगा कर्मियों को ड्यूटी लगा कर फिर किसी के दुकान पर कार्य के लिए चले जाते हैं जबकि सरकार इनको मानदेय रही है लेकिन अपने कर्तव्य का उचित रूप से पालन नहीं कर रहे हैं एवं मनमाने तरीके से करते हैं विगत 22 वर्षों से रोजगार सेवक हैं लेकिन सुबह 8:30 बजे मनरेगा लोगों का हाजिर लेकर चले जाते हैं फिर दूसरे दिन आकर फिर हाजिरी लगाते हैं लेकिन मौके पर कभी भीअपने ड्यूटी रुक नहीं रहते हैं जिससे गांव में इनके प्रति काफी लोगों में आक्रोश है जिसमें गांव के मनु रामप्रवेश नरेंद्र आदि काफी संख्या ने ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी महाराजगंज को दिया है
