छात्र-छात्राओं को दी गयी भावभीनी विदाई,
ठूठीबारी महराजगंज– आदर्श बाल विद्या मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठूठीबारी में कक्षा एकादश के छात्र-छात्राओं ने कक्षा द्वादश के छात्र /छात्राओं को भावभीनी विदाई दिया। बताते चलें कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरस्वती ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रामहर्ष इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य विश्वंभर पाण्डेय रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में यह बताया कि
हमारे जीवन में एक समय ऐसा आता है, जब हमें किसी को अलविदा कहना पड़ता है। लेकिन कई जगहों पर उस व्यक्ति को अलविदा कहने से पहले एक विदाई समारोह का आयोजन किया जाता है। तो वही सरस्वती देवी पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज के प्राचार्य सुनील पाण्डेय ने यह बताया कि
फेयरवेल अंग्रेज़ी के दो शब्द Fare + Well से मिलकर बना है। जिसमें Fare का अर्थ है सफ़र और well का अर्थ है अच्छा। यानि आपके आने वाली ज़िंदगी का सफ़र अच्छा और समृद्ध रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र पांडे ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर सरस्वती देवी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य श्याम बिहारी अग्रवाल सहित आदर्श बाल विद्या मंदिर ठूठीबारी के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।तो वही कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन कॉलेज के शिक्षक सुरेश कुमार ने किया किया।