पीएम आवास को भटक रहें पात्र, अपात्र उठा रहें लाभ शिकायकर्ता ने खंड विकास अधिकारी को शिकायत पत्र देकर की जाँच की मांग

लक्ष्मीपुर/ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिपरा सोहट के निवासी भानू प्रताप शुक्ल पुत्र रविन्द्र नाथ ने खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर अमित कुमार मिश्रा को एक लिखित शिकायत पत्र देकर कड़ी जाँच की मांग की है। शिकायकर्ता ने अपने पत्र में लिखा है। ग्राम पंचायत पिपरा सोहट में वित्तीयवर्ष 2020, 21, 2022, में संग्रावती पत्नी सिरताज, चंद्रशेखर पुत्र सूर्यमन, ज्ञानमती पत्नी मंगल, कौशिल्या पत्नी मथुरा, तारा देवी पत्नी पतिराम, को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया हैं। जबकि इस लोगों के पास दो-दो मंजिला भवन मौजूद है और अपात्र है। इसमें प्रधान व सचिव की मिलीभगत को दर्शाता है। वही गरीबों का हक अमीरों को मिल रहा है। सरकार की महत्वकांक्षी योजना में छेड़ करने वाले जिम्मेदारों पर जाँच कर कार्रवाई की मांग की इस संबंध में खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर अमित कुमार मिश्रा का कहना है, कि मामला संज्ञान में नही है, शिकायत पत्र मेरे पास आने के बाद जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।