उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
स्वीडन से महराजगंज पहुंची एलेना महिला सशक्तिकरण के लिए बरन फोडन से आई टीम की प्रोग्राम मैनेजर है
महाराजगंज स्वीडन से महाराजगंज पहुंची एलेना,इंसानों की प्रगति और महिला सशक्तिकरण के लिए बरन फोडन से आई टीम की प्रोग्राम मैनेजर है एलेना महिला किसानों के द्वारा उन्नत कृषि बीज और कृषि उत्पादन को देख खुश हुई कहा कि ऐसी महिलाएं जो कृषि क्षेत्र में कुछ करना चाहती हैं उनके लिए हमारी संस्था हर संभव प्रयास और मदद कर रही है,महाराजगंज के जागृति सेवा संस्थान से जुड़ी हुई है स्वीडन की संस्था