महराजगंज
बृजमनगंज क्षेत्र में सोमवार को छह घण्टे विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप: एक्सईएन
बृजमनगंज क्षेत्र में सोमवार को छह घण्टे विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप: एक्सईएन
बृजमनगंज महराजगंज
विद्युत उपकेंद्र बृजमनगंज को 220 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र आनन्दनगर (करखी) से नव निर्मित 33 केवी लाइन से बृजमनगंज उपकेन्द्र को जोड़ने का कार्य 29 जुलाई दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे से शाम 06 बजे तक बृजमनगंज विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी । उक्त आशय की जानकारी एक्सईएन विद्युत आनंदनगर ई.चन्द्रेश उपाध्याय, ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।