महाराजगंज lआर के सनशाइन एकेडमी आजाद नगर, महराजगंज में हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल के चुनाव में रियाजुद्दीन हेड एवं सुहानी शर्मा हेड गर्ल निर्वाचित।
नगर स्थित आर के सनशाइन एकेडमी, महराजगंज में हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल का चुनाव कराया गया । जिसमें हेड ब्वाय वर्ग में रियाजुद्दीन का चुनाव चिन्ह ईगल, रितेश साहनी का चुनाव चिन्ह कार तथा दिव्यांश कुमार भारती का चुनाव चिन्ह बैट रहा। हेड गर्ल में तन्नु रौनियार का चुनाव चिन्ह लीफ, सरगम का चुनाव चिन्ह पेन, लक्ष्मी का चुनाव चिन्ह कैंडल, ईफा सम्स का चुनाव चिन्ह सन, सुहानी शर्मा का चुनाव चिन्ह माउंटेन तथा राधिका त्रिपाठी का चुनाव चिन्ह स्टार और मून रहा। सभी अभ्यर्थियों ने विगत एक सप्ताह से स्कूल में जोर-शोर से प्रचार- प्रसार किया। तत्पश्चात आज मुख्य अतिथि सिटीजन फोरम के महासचिव एवं साधु शरण भारद्वाज इंटरमीडिएट कॉलेज, बेलवा काजी के संस्थापक विमल कुमार पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि डा शांतिशरण मिश्र तथा विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर श्री विवेक कुमार गुप्ता एवं ब्लाक प्रमुख सदर श्रीमती सोनी कश्यप जी की निगरानी में चुनाव संपन्न कराया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विमल कुमार पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि डा शांति शरण मिश्र जी के आगमन पर मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके पश्चात् बच्चों ने वोटिंग शुरू किया। वोटिंग सम्पन्न होने के तुरंत बाद ही मतगणना प्रारंभ हुआ, मतगणना में रियाजुद्दीन को 217 मतों के साथ हेड ब्वाय एवं सुहानी शर्मा को 223 मतों के साथ हेड गर्ल निर्वाचित घोषित किया गया।
इसके बाद हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि जी द्वारा बैज लगाकर सम्मानित किया गया एवं उनके जिम्मेदारियों के प्रति आगाह किया गया। तत्पश्चात् हेड मॉनिटर, वॉइस मॉनिटर तथा लैंग्वेज मॉनिटर का क्रमशः प्ले वे से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों में उनके प्रतिभा के अनुसार श्रेष्ठ चुनाव कर बैज लगाकर सम्मानित किया गया। उसके बाद विद्यालय द्वारा वॉलंटियर का चयन करके उनको भी बैज लगाकर उनके कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदारियों को सौंपा गया। हाउस कैप्टन एवं हाउस वाईस कैप्टन का भी चयन करके उनको बैज लगाकर सम्मानित किया गया । उसके बाद स्कूल कैप्टन का भी चयन करके उनको बैज लगाकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि अपने संबोधन में बच्चों को बताया कि हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल का जो चुनाव किया गया है, वह लोकतंत्र के सभी नियमों का पालन करते हुए किया गया है। उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर विवेक कुमार गुप्ता जी से एक आग्रह करते हुए कहा कि अगले साल एक विज्ञान क्रियाकलाप के लिए भी चुनाव कराया जाए । जिससे बच्चों में विज्ञान के प्रति ज्यादा से ज्यादा रुचि हो एवं प्रत्येक एक्टिविटी में बच्चे भाग ले सकें। उन्होंने चयनित हेड ब्वाय, हेड गर्ल तथा सभी मॉनिटरों, वॉइस मॉनिटरों, कैप्टन एवं वाईस कैप्टन को शुभकामना एवं बधाई भी दिया।
विशिष्ट अतिथि पी जी कॉलेज के डा शांतिशरण मिश्र ने बच्चों से बताया कि चुनाव लोकतंत्र के सभी नियमों को ध्यान में रखकर कराया गया। उन्होंने बच्चों से बताया कि हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल का सबसे मुख्य काम है विद्यालय में अनुशासन बनाए रखना तथा अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों का सच्ची निष्ठा एवं मन से निर्वहन करना। इसी के साथ उन्होंने भी विद्यालय के चयनित सभी विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर विवेक कुमार गुप्ता जी ने बच्चों से बताया कि जिस आशा एवं विश्वास के साथ बच्चों ने हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल का चुनाव किया है उस पर खरे उतरते हुए अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होंने भी सभी चयनित हेड मॉनिटर, वॉइस मॉनिटर, कैप्टन ,वाइस कैप्टन तथा स्कूल कैप्टन को शुभकामना देते हुए उनके कर्तव्यों के प्रति आगाह किए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।