निर्वाचन आयोग ने डीएम एवं एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया वार्ता,

महराजगंज, आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता की । आयोग द्वारा जिले में निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण संबंधी कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया और जिले में जेंडर रेशियो को 938 के मानक स्तर तक पहुंचाने हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना की, साथ ही अन्य प्रयासों को किये जाने पर भी जोर दिया।इस संदर्भ में जनपद में 17 नवम्बर को नवविवाहिताओं व 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी युवतियों के नाम निर्वाचक नामावली में शामिल करने हेतु नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुलाकर, वहीं पर बी.एल.ओ. द्वारा उनका पंजीकरण निर्वाचक नामावली हेतु किया जाएगा।
निर्वाचन आयोग द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बॉर्डर एरिया के सुरक्षा इंतजाम हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सोहगीबरवा के जिन बूथों पर जाने के लिये अन्य जनपद व प्रदेश से होकर जाना पड़ता, उनके सन्दर्भ में भी निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
आयोग द्वारा ई.वी.एम. के एफ.एल.सी. कार्यों को और तेज करने का निर्देश भी दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा आयोग को सभी निर्देशों के अनुपालन के लिये आश्वस्त किया गया।
जिलाधिकारी ने जिले की सभी नवविवाहिताओं और किशोरियों को 17 नवम्बर को आयोजित किये जा रहे अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए अपील की गयी, ताकि चुनावों में महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाया जा सके।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश भी उपस्थित रहे।