बांसगांव क्षेत्र में कुर्बानी का पर्व ईद- उल- अजहा की नमाज पढ़ी गई देश में अमन और शांति की दुआ भी मांगी

बांसगांव/ईद-उल-अज़हा का त्योहार गुरुवार को बांसगांव क्षेत्र मे अकीदत के साथ शान्ति पूर्ण ढंग से मनाया गया । मुस्लिम भाईयों ने ईद-उल-अजहा की नमाज क्षेत्र के ईदगाहों व मस्जिदों में शांति और सद्भाव के साथ नमाज अदा कर मुल्क में अमनो अमान, खुशहाली, तरक्की व परेशानियों से निजात के लिए दुआएं मांगी गई।
आज इस त्योहार के दिन नगर पंचायत बांसगांव वार्ड स० 8 व 5 स्थित जामा मस्जिद बड़ाबनं पर मुफ्ती इमाम कासिम अली ने जमील, वाहिद अली, शब्बीर मुहम्मद, वइसमइल्लइह अंसारी, सरफराज अहमद, जुल्फिकार अली, नूर मोहम्मद , शहनवाज हुसैन, शब्बीर, मोहम्मद रजा सहित बड़ी संख्या में तथा वार्ड 5 स्थित पुराने मस्जिद पर हाफिज तनवीर अहमद ने मुसलमान भाईयों से नमाज अदा कर देश के सलामती की दीवारें मांगीं ।इस अवसर परं उपजिलाधिकारी बासगाव सिद्धार्थ पाठक, चौकी इंचार्ज आशीश तिवारी, नगर पंचायत बांसगांव अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह (बबलू), सभासद संजय सिंह,विनय सिंह, उपस्थित रहे ।
इसी क्रम में ग्राम बेदवली बाबू स्थित मस्जिद में आंशिक अली,रहमान, वसीर अंसारी, डाक्टर रज्जाक,मन उर अंसार, जब्बार अंसारी,निसार अंसा
री उम्र अंसारी ग्राम प्रधान मनोज कुमार और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विकास सिंह ने शान्ति पूर्ण ढग से नमाज अदा कर देश में प्यार मुहब्बत की दुवाऐ मांगीं।